इस वेबसाइट को देखने में मदद

यह जानकारी बीबीसी हिंदी वेबसाइट पढ़ने और इसके ज़रिए बीबीसी के कार्यक्रमों को सुनने वालों की मदद के लिए है. अगर आपके किसी सवाल का जवाब यहाँ न मिले तो कृपया ईमेल के ज़रिए हमसे hindi.letters@bbc.co.uk पर संपर्क कीजिए.

इस वेबसाइट को देखना (Accessibility)

विकलांगता के शिकार पाठकों और श्रोताओं के लिए इंटरनेट स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होने का एक बड़ा साधन है. इसके ज़रिए वे समाज को बेहतर ढंग से योगदान दे सकते हैं.

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि ऐसे व्यक्तियों के लिए वेबसाइट को अधिकतम उपयोगी बनाया जा सके.

- अब हमारे पन्ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार किए हुए हैं. अब इसमें से कोई भी अपेक्षित जानकारी सर्च इंजिन जैसी सुविधाओं के ज़रिए हासिल की जा सकती है.

- आरएसएस और एटॉम फ़ीड के ज़रिए पाठकों को पहले पन्ने और दूसरे महत्वपूर्ण विषयो में आपको नियमित समाचार पाने की सुविधा उपलब्ध है.

- पाठकों की ज़रुरत के मुताबिक़ अब हमारी वेबसाइट और ख़बरों आदि के पन्ने बिना ग्राफ़िक्स के भी देखे जा सकते हैं, जिससे कि विशेष ज़रुरतों वाले पाठकों को कोई असुविधा न हो.

- अगर आपको वेबसाइट पढ़ने में दिक़्कत हो रही हो तो आप इसका आकार बड़ा करके भी पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको अपने इंटरनेट ब्राउज़र में "zoom" या "text size" के विकल्प का चयन करना होगा.

इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें. ध्यान रहे कि यहाँ आपको जानकारी अंग्रेज़ी में पढ़ने को मिलेगी.

इस वेबसाइट को देखने का सर्वश्रेष्ठ तरीक़ा

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम को 1024 पिक्सल की स्क्रीन के अनुसार डिज़ाइन किया गया है.

यदि आप छोटे स्क्रीन वाला कंप्यूटर उपयोग में ला रहे हैं तो हो सकता है कि आपको पूरी साइट देखने के लिए दाएँ-बाएँ स्क्रोल करना पड़े. या दूसरा विकल्प यह है कि आप साइट को बिना ग्राफ़िक के पढ़ने की कोशिश करें.

इस साइट की कुछ सामग्री तभी काम करती है जब आपके ब्राउज़र में Javascript का विकल्प उपलब्ध हो या उसके उपयोग की अनुमति हो.

आपके कंप्यूटर को Javascript के लिए तैयार करना

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

विंडोज़ के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer for Windows) :IE के टूल मैन्यू में जाइए और वहाँ इंटरनेट का विकल्प चुनिए. फिर सेक्युरिटी टैब को क्लिक कीजिए, यह सुनिश्चित कर लीजिए कि इंटरनेट ज़ोन हाइलाइट किया हुआ हो और फिर कस्टम लेवल बटन को दबाकर सेक्युरिटी का विकल्प खोलिए. अब आप उस विकल्प की तलाश कीजिए जिसमें लिखा हो - scripting - इसे दबाकर खोलिए और सुनिश्चित कीजिए कि यह विकल्प खुल गया है. OK दबाकर इस पैनल को बंद कर दीजिए. अब उस पेज को फिर से लोड कीजिए जिसमें javascript की ज़रुरत है.

मैक के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer for Mac): एक्सप्लोरर मैन्यू में प्रीफ़रेंसेस का विकल्प चुनिए. विंडो के बाँईं ओर लिस्ट में से वेब कंटेंट वाला बुलेट चुनिए, फिर एक्टिव कंटेंट को सलेक्ट कीजिए. यह सुनिश्चित कीजिए कि एनेबल स्क्रिप्टिंग के बगल में बने बक्से में आपने टिक कर दिया है, अब OK दबाइए. अब इस विंडो को बंद कीजिए और उस पेज में जाकर रिफ़्रेश का बटन दबाइए जिसे देखने के लिए Javascript की ज़रुरत है. Java शुरु करने के लिए कंटेंट सेक्शन में Java का लिंक क्लिक करें.

सफ़ारी(Safari) : मेन्यू में जाइए और प्रीफ़रेंस को सलेक्ट कीजिए. सिक्योरिटी टैब को क्लिक कीजिए और अब यहाँ जाकर Java का विकल्प शुरु कर सकते हैं.

फ़ायरफ़ॉक्स(Firefox) : टूल्स मेन्यू में जाइए और वहाँ ऑप्शन को क्लिक कीजिए. अब वेबफ़ीचर्स को क्लिक कीजिए. अब Java या Javascript का विकल्प चुनिए और OK दबाइए.

ओपेरा(Opera) : टूल्स मेन्यू में जाकर प्रेफ़रेंस को क्लिक कीजिए. अब Javascript का विकल्प चुनिए.